जिला अधिवक्ता, बार एसोसिएशन समिति
बात सन 1962 की है तब महोबा एक सब डिवीज़न हुआ करता था जिसमे चरखारी , महोबा, कुलपहाड़ , तहसीले उसके क्षेत्र अधिकार में आती थी स्मरणीय है की अधिवक्ता अधिनियम भी 1961 में पारित होकर लागू हुआ था तब महोबा में एस. डी. एम्. व जे. एम्. कोर्ट ही थी उस समय श्री जी. पी. मिश्रा जी न्यायिक अधिकारी थे
उनकी प्रेरणा से महोबा बार एशोसिएशन का गठन हुआ था जिसमे परम आदरणीय श्री देवकी नंदन सुल्लेरे जी को अध्यक्ष व् श्री केशव दत्त तिवारी को सचिव एवं कोषाध्यक्ष बनाया गया था

अध्यक्ष

श्री राज किशोर तिवारी
एडवोकेट
महामंत्री

श्री कृष्ण गोपल द्विवेदी
एडवोकेट
कोषाध्यक्ष
